महाकुंभ के दौरान शाही स्नान को लेकर मेयर अनिता ममगाईं और शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के विरोधाभासी बयान जारी हुए हैं। एक तरफ मेयर ने प्रेसवार्ता कर त्रिवेणी घाट पर एक दिन शाही स्नान की घोषणा कर दी। इसका संदर्भ देने के लिए उन्होंने अपर मेलाधिकारी की ओर से जारी हुआ पत्र भी दिखाया। उधर, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने इसका खंडन करते हुए कहा कि शाही स्नान सिर्फ हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी पर होता है और वहीं होगा। त्रिवेणी घाट पर एक दिन शाही स्नान की घोषणा करना उचित नहीं है। ये घोषणा जानकारी के अभाव में की गई है।
----
तीर्थनगरी के लिए ऐतिहासिक होगा शाही स्नान : मेयर
हरिद्वार में होने वाले आगामी महाकुंभ के दौरान बसंत पंचमी के दिन त्रिवेणी घाट पर शाही स्नान आयोजित किया जाएगा। यह क्षण तीर्थनगरी के लिए ऐतिहासिक होगा। यह बात मेयर अनिता ममगाईं ने प्रेसवार्ता के दौरान कही। उन्होंने इसका संदर्भ देने के लिए अपर मेलाधिकारी की ओर से जारी हुआ पत्र भी दिखाया। साथ ही उन्होंने सरकार के इस निर्णय पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को धन्यवाद भी दिया।
शनिवार को नगर निगम के सभागार मेें आयोजित पत्रकार वार्ता में मेयर ने बताया कि आगामी महाकुंभ में बसंत पंचमी के दिन 16 जनवरी 2021 को त्रिवेणी घाट में स्नान को लेकर विशेष तैयारियां की जाएंगी। इस दौरान शहर को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। उन्होंने कहा कि संत समाज को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए बेहतर व्यवस्थाएं की जाएंगी। इसका लाभ व्यापारियों को भी भरपूर मिलेगा। इस मौके पर संत समाज के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने भी सरकार के इस निर्णय पर आभार जताया। वार्ता के दौरान महंत अखिलेश भारती, महंत हरिदास, महंत धर्मानंद गिरी, महंत नित्यानंद गिरी, महंत लक्ष्मी गिरी, महंत कृष्णानंद, महंत रामेश्वर गिरी, महंत केवलानंद गिरी, महंत पूणानंद गिरी, महंत राकेशानंद गिरी, पार्षद विजय बडोनी, राजेश दिवाकर, पंकज शर्मा, परीक्षित मेहरा आदि उपस्थित थे।
----
ऋषिकेश नहीं, हरकी पैड़ी पर ही होगा शाही स्नान : कौशिक
शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि शाही स्नान सिर्फ हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी पर ही होता रहा है और वहीं होगा। जो भी अन्यत्र शाही स्नान की घोषणा कर रहा है वह जानकारी का अभाव और अनधिकृत प्रयास है। शाही स्नान का स्थान परिवर्तित करने का अधिकार सरकार को भी नहीं है। यदि किसी अधिकारी ने ऐसा पत्र किसी कारणवश जारी भी किया है तो वह औचित्यहीन है।
बता दें कि शनिवार को मेयर अनिता ममगाईं ने कुछ संतों के साथ निगम के स्वर्णजयंती हाल में प्रेसवार्ता के दौरान हर्ष पूर्वक बताया कि अपर मेलाअधिकारी की ओर से एक दिन त्रिवेणी घाट पर शाही स्नान को हरी झंडी मिल गई है। इस बावत उन्होंने पत्रकारों को आदेश की प्रति और अपना सिफारिशी पत्र भी मुहैया कराया।
----
शाही स्नान के लिए जूना अखाड़े से अनुमति जरूरी
जब संत समाज और मेयर शाही स्नान की घोषणा पर हर्ष व्यक्त कर रहे थे उसी दौरान एक तकनीकी पेंच भी सामने आया। प्रेसवार्ता के दौरान चंद्रेश्वर महादेव मंदिर के महंत अखिलेश भारती ने स्नान को शाही दर्जा देने पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि स्नान को शाही का दर्जा जूना अखाड़ा देता है। सहमति बनने के बाद अखाड़ा ही शाही स्नान की तिथि भी घोषित करता है। लिहाजा त्रिवेणी घाट पर होने वाले स्नान को शाही दर्जा देना जल्दबाजी होगी। इस पर मेयर ने कहा कि इसको लेकर संतों के प्रतिनिधि मंडल के साथ अलग से बैठक कर समाधान निकाला जाएगा।
----
इस पत्र से उत्पन्न हुआ विवाद
त्रिवेणी घाट पर शाही स्नान का आदेश अपर मेलाधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र की ओर से जारी किया गया है। इसकी सिफारिश मेयर अनिता ममगाईं ने 20 दिसंबर 2019 को मेलाधिकारी से की थी। इसी क्रम में अपर मेला अधिकारी की ओर से सात फरवरी 2020 को आदेश जारी किया गया। नगर निगम सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान मेयर अनिता ममगाईं ने इसी पत्र का हवाला दिया है।
----
निगम ने मेला कार्यालय को भेजी डीपीआर
शाही स्नान को लेकर समन्वय और संवाद की कमी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि नगर आयुक्त की ओर से मेला कार्यालय को डीपीआर भी भेज दी गई है। वहीं, जारी आदेश में अपर मेला अधिकारी ने नगर आयुक्त से कहा है कि त्रिवेणी घाट को भव्य सुुंदर रूप देते हुए नगर क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क एवं साफ-सफाई की व्यवस्था समेत साधु, संतों के शाही जुलूस और उनके गंगा स्नान को व्यवस्थित स्वरूप देने के लिए चाक-चौबंद इंतजाम किए जाएं। हालांकि, बजट अभी स्वीकृत नहीं हो पाया है।
----
नगर आयुक्त को 18 को कमिश्नर की बैठक में बजट स्वीकृत होने की उम्मीद
मुख्य नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वींरियाल ने बताया है कि अभी तक कुंभ मेले का बजट उपलब्ध नहीं हो पाया है। मगर कुंभ के अंतर्गत निगम क्षेत्र में होने वाले कार्यों की डीपीआर तैयार कर मचेला कार्यालय को भेज दी गई है। इस संबंध में आगामी 18 फरवरी को कमिश्नर कमिश्नर बैठक भी लेंगे। इसके बाद बजट को स्वीकृति मिलने की संभावना है।