रोडवेज बस ने स्कूटी को मारी टक्कर, एक की मौत

हरिद्वार-भानियावाला हाईवे पर तेज गति से आ रही रोडवेज की एक बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान एक की मौत हो गई। जबकि, एक अन्य घायल का उपचार किया जा रहा है।


 

जानकारी के अनुसार रविवार अपराह्न हरिद्वार-भानियावाला-नुन्नावाला हाईवे पर देहरादून की ओर से बेहद तेज गति से आ रही रोडवेज की बस ने आगे चल रही स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर लगने से हाईवे पर अफरातफरी का माहौल बन गया और जाम की स्थिति बन गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जौलीग्रांट अस्पताल पहुंचाया। जहां एक घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक महावीर सिंह रावत ने बताया कि स्कूटी से दीपचंद कुमाई (71) पुत्र स्व. अव्वल कुंमाई निवासी भानियावाला और जयदेव नौटियाल (54) पुत्र रामेश्वर नौटियाल निवासी भानियावाला स्कूटी से माजरी की ओर जा रहे थे। तभी पीछे से रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर घायल जयदेव नौटियाल की मौत हो गई। मृतक जयदेव का पोस्टमार्टम सोमवार को किया जाएगा।